ताजमहल में रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी एक अनुमान के अनुसार दिन भर में करीब 80000 पर्यटक ताज के दीदार करने पहुंचे भारी भीड़ के चलते ताज के प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की मच गई कई विदेशी पर्यटक बच्चे और महिलाएं भीड़ में घंटे फंसे रहे बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल समेत सभी स्मारकों में 15 अगस्त तक पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश है इसके कारण ताजमहल पर पाठकों की संख्या बढ़ गई है रविवार को हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचे हालांकि भीड़ को देखते हुए तो आज के मुख्य गुंबद पर पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है पर्यटक सिर्फ ताज परिसर में भ्रमण कर पाए आगरा किला एत्माद्दौला और सिकंदर स्मारक में भीड़ रही