प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटे भारतीय दल से मुलाकात की प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे लेकिन समय का अंतर होने से यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे लोग अलार्म लगा कर सोते थे कि आप के प्रदर्शन का अपडेट लेंगे पीएम मोदी ने आगे कहा हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है हमारे प्रदर्शन का ईमानदार आकलन सिर्फ पदकों की संख्या से संभव नहीं है कई खिलाड़ी करीबी मुकाबले खेलते नजर आए यह भी किसी पदक से कम नहीं है