रक्षाबंधन के दूसरे दिन शहर में स्नेह और सद्भाव से भुजरिया पर्व मनाया गया लोगों ने एक दूसरे को भुजरिया कजलिया का आदान प्रदान कर शुभकामनाएं दी राम मंदिर आनंद नगर के तत्वधान में भुजरिया महोत्सव का आयोजन किया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि भुजरियों का जुलूस निकाला गया दूसरी और शीतल दास की बगिया और काली मंदिर घाट पर भी भुजरियों के जुलूस पहुंचे यहां गुजरिया पूजन की गई