सीजन के तीसरे दौर की बारिश के साथ भोपाल में अब तक की 6 साल की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया शहर में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है यह अब तक की सामान्य बारिश से 78% ज्यादा है ज्यादा बारिश के मामले में भी प्रदेश भर में भोपाल सबसे आगे हैं मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि 2017 में अब तक 18 दशमलव 32 इंच बारिश हुई थी इस बार अब तक इस से 2 गुना से भी ज्यादा बारिश हो चुकी एके शुक्ला ने बताया कि 2017 में अब तक 18 दशमलव 32 इंच बारिश हुई थी इस बार अब तक इस से 2 गुना से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है