वीआईपी रोड पर सेल्फी पॉइंट के सामने म्यूजिकल फाउंटेन और केबल स्टेब्रिज को 10 को 15 अगस्त से लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा करीब साढे़ तीन करोड रुपए के इन दोनों ही फाउंटेन की टेस्टिंग स्मार्ट सिटी कंपनी ने पूरी कर ली है दोनों फाउंटेन शहर के लिए खास है क्योंकि भोपाल में ऐसे फाउंटेन पहले कभी नहीं लगे हैं सीईओ स्मार्ट सिटी अंकित अस्थाना का कहना है म्यूजिकल फाउंटेन पर 3200 वर्ग फीट की वॉटर स्क्रीन लगेगी प्रोजेक्टर की मदद से भोपाल का इतिहास और 10 साल में शहर में हुए विकास की मूवी भी देखी जा सकेगी