धार मैं कारन नदी पर बन रहे 305 करोड़ की लागत से बन रहे डेम के ढहने का खतरा बढ़ गया है 1 दिन पहले हुए लीकेज को तो फिलहाल सुधारा गया है लेकिन कंक्रीट से सटी मिट्टी की दीवार बह गई है डेम लीकेज होने की मुख्य वजह इसकी पाल में लाल के बजाय काली मिट्टी का उपयोग करना बताया जा रहा है डेम का वही हिस्सा गिरा जहां काली मिट्टी लगाई गई थी