इंदौर । मध्य प्रदेश में इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, करीब 15 लाख कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और धारदार हथियार जब्त किए हैं। सभी बदमाश नशे के आदी हैं और आदतन अपराधी हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरटीओ रोड स्थित आरके पेट्रोल पंप को कुछ बदमाश लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष दूधी ने दो टीम बनाकर कर मौके पर दबिश दी और 4 बदमाशों को मौके से रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों के नाम रोहित भालसे, तरुण, रोहित चौकसे और कान्हा उर्फ आकाश हैं। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती करने के लिए लाए गए चाकू, तलवार और दो मोटरसाइकिल जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो, आरोपियों ने थाना संयोगितागंज क्षेत्र में 3 दिन पहले एक मकान में नकबजनी कर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना एवं शहर कई स्थानों से मोबाइल फोन लूट की घटना करना स्वीकार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी आभूषण कीमती करीब 15 लाख रुपए और करीब 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।