मध्यप्रदेश में सात साल बाद जनता को चुनी हुई शहर और गावों की सरकार मिल गई यह पहली बार हुआ जब निकाय और पंचायतोंं के चुनाव एक साथ रिकार्ड 45 दिन में करवाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंंह भी पहले ऐसे आयुक्त हो गए जिन्होंने ये चुनाव एक साथ कराए चुनाव प्रक्रिया पर कई बार सत्तापक्ष और विपक्ष ने सवाल उठाए इन्हींं प्रमुख बिन्दुओं पर उनसे बात की गई।