सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के करीला से मानव तस्करी में पकड़ी गई बसंती का नेटवर्क कोलकाता तक होने का संदेह है उसके घर से पकड़े गए कोलकाता की युवक से पुलिस ने पूछताछ की है जिसमें उसने शादी के लिए सागर आने की बात कबूली है महिला के घर के बाहर से बरामद 14 साल की बच्ची ने बताया कि बसंती ने उसकी तीन बार शादी तय कराई लेकिन हर बार दूसरी महिला को भेज दिया वह मुझसे शराब बिकवा रही थी