अमेरिकी संसद के स्पीकर नैंसी पेलोसी कि ताइवान यात्रा से बढ़कर चीन से शुक्रवार को सैन्य अभ्यास का दायरा बढ़ा दिया उसने अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमान ताइवान के और करीब तैनात कर दिए हैं चीन ने ताइवान की सीमा में मिसाइलें दांगी और उसने हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की चीन के 13 युद्ध पोतों और 68 विमानों ने ताइवान की सीमा पार की