गीतांजलि गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष में 47% छात्राएं एक ही विषय केमिस्ट्री में फेल हो गई है छात्राओं ने आरोप लगाया कि केमिस्ट्री की कॉपी सही से नहीं जांची है अब छात्राएं ने दोबारा से केमिस्ट्री की कॉपियों का मूल्यांकन कराने की मांग कर रही है इसको लेकर वे 2 दिन से कॉलेज प्रबंधन से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रही है छात्राओं का कहना है कि 370 में से 179 छात्राएं केमिस्ट्री में फेल हो गई हैं