शहर में 9 दिन बाद गुरुवार को मौसम फिर बदल गया दोपहर 1:30 बजे के बाद शहर भर में बारिश दिन भर में शहर में करीब 1 इंच और बैरागढ़ में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई बारिश से घुली ठंडक से दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक 2 घंटे में तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट हो गई थी इसकी वजह बताते हुए मौसम विशेषज्ञ पीके साहा कहा की बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन फिर नीचे आ गई है यह नमी भी खींच रही है