मुंबई के पात्रा चाल घोटाले में गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत की कस्टडी सोमवार तक बढ़ा दी गई है संजय रविवार से ईडी की गिरफ्त में है उनकी पत्नी वर्षा राऊत को भी ईडी ने नोटिस जारी किया है इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने संजय राऊत से कोई समस्या होने की बात पूछी तो रावत ने कहा कि जहां कस्टडी में रखा वहां वेंटीलेशन नहीं है उन्होंने पंखे की मांग की जबकि ली ने कोर्ट में कहा कि हमने उनको एसी में रखा है राहुल झूठ बोल रहे हैं