किशोर कुमार की जन्मदिन पर संस्कृति विभाग गुरुवार शाम 7:00 बजे यह शाम मस्तानी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम भोपाल शहर में 5 स्थानों पर एक साथ होगा रविंद्र भवन में गायक देबोजित सहा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति देंगे बीएचईएल स्थित केरियर कॉलेज भानु पुर स्थित एक टेंपल बैरागढ़ स्थित साधु वासवानी कॉलेज और पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक कैंपस में सिंगर किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति देंगी इधर आईटीआई के नए सभागार में पलाश म्यूजिकल एंड कल्चर वेलफेयर सोसाइटी के कलाकार किशोर के नगमे सुनाएगे