राज भवन के परिसर की कॉलोनी में रहने वाले 80 परिवारों के आवागमन के लिए अलग से नया गेट तैयार हो चुका है इस गेट से केवल कर्मचारी और परिजन आना-जाना कर सकेंगे राज भवन की सुरक्षा की दृष्टि से इस गेट से प्रवेश के बाद भी कोई कर्मचारी राज भवन में प्रवेश नहीं कर सकेगा राज भवन वाले हिस्से में जाने के लिए मुख्य दो नंबर गेट से ही प्रवेश मिलेगा यह नए गेट की व्यवस्था केवल राज भवन कॉलोनी में रहने वाले सांप और परिजनों के लिए की गई है राजभवन में आने वाले आगंतुक पुरानी व्यवस्था वाले गेट से ही प्रवेश कर पाएंगे