शौर्य स्मारक मंगलवार को फिल्म द गिफ्ट ऑफ फिल्म द गिफ्ट ऑफ लर्निंग का प्रदर्शन हुआ फिल्म में गांव के एक नौजवान किसान की संघर्ष यात्रा दिखाई गई नौजवान खेत की रखवाली करता था और बाद में भारतीय सेना में रहकर देश की रखवाली करता है फिल्म में बताया गया कि अगर मजबूत इरादे हो तो बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लगन शील ईमानदार किसान पुत्र ने भारतीय सेना में कैप्टन हीरा सिंह के नाम से पराक्रम की अनोखी मिसाल कायम की फिल्म के डायरेक्टर जीपी अस्थाना और निर्माण मुशीर अहमद ने किया है