होशंगाबाद । मप्र. आदिवासी विकास परिषद (युवा प्रभाग) जिला होशंगाबाद के द्वारा जिले के नवागत कलेक्टर श्री नीरज सिंह का मप्र. आदिवासी विकास परिषद (युवा प्रभाग) के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल प्रधान, के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और साथ ही आदिवासी समाज की जन समस्याओं को लेकर चर्चा भी की एवं आदरणीय कलेक्टर महोदय से जिले में आदिवासी समाज के लिए एक मंगल भवन की मांग की गई ।
इस दौरान परिषद के जिला सचिव रत्नेश ठाकुर, सहसचिव अशोक धुर्वे, कोषाध्यक्ष आनन्द मर्सकोले, राम भरोस,नरेन्द्र मेषकर, जतिन तुमराम सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।