ईरान और अफगानिस्तान की सीमा पर रविवार को फायरिंग हुई इस घटना में एक तालिबान लड़ाके की मौत हो गई रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की हीर मंद काउंटी के गवर्नर ने इस झड़प की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि झड़प के बाद मामला शांत हो गया है ईरान का आरोप है कि तालिबान ने सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश की थी तब जवानों ने जवाब दिया