राहतगढ़ जनपद के वार्ड 12 से जनपद सदस्य का चुनाव जीती संजना आदिवासी ने खुद का अपहरण किए जाने का आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि जनपद अध्यक्ष का पद एसटी के लिए रिजर्व होने से मैं इस पद के दावेदार ही मुझे और पति इमरत का अपहरण कर 4 दिन सागर उज्जैन ओमकारेश्वर इंदौर देवास विदिशा और फिर सागर में रखा इस कारण में चुनाव नहीं लड़ पाए संजना ने बताया कि 24 जुलाई को शाम 6:00 बजे कृष्ण वीर सिंह यादव लखनपुरा और पूर्व सरपंच अजब सिंह यादव पीपलखेड़ी काटीघाटी गांव आए और बोले तुम्हें जनपद अध्यक्ष बनवा एंगे जेरई चलना है एक गाड़ी से जरूआखेड़ा तक ले गए आधे घंटे बाद दूसरी गाड़ी आई उसमें दो लोग थे दिन नरियावली तक ले गए यहां से तीसरी गाड़ी से सागर लाए