कायस्थ यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में रविवार को रीजनल साइंस सेंटर सभागृह में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस से 125 युवाओं ने जीवन साथी चयन के लिए परिचय दिया इस मौके पर स्मारिका का याद से युवा मेला का विमोचन किया गया इसमें करीब 700 युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किया गया है संस्था की अध्यक्ष व संयोजक मोनिका निगम ने बताया कि सम्मेलन में 20 युवाओं के रिश्ते की बात भी शुरू हुई है