कांगेस सरकार आदिवासियो के साथ न्याय करेगी – कमलनाथ, कमलनाथ की आदिवासी अधिकार यात्रा “धोखा यात्रा”- वीडी शर्मा
बडवानी । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंंत्री कमलनाथ ने बडवानी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लोगो को किसी से डरने की जरूरत नही है, कांग्रेस पार्टी आदिवासियो के हितो के लिए पूरा संघर्ष कर रही है और हर मोर्चे पर डटी हुई है । आने वाले 2023 में प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और आदिवासियो के साथ न्याय होगा । कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज की स्थिति लगातार बिगडती जा रही है लेकिन शिवराज सिंह चौहान की आंखे खुली होने के बावजूद वह कुछ देखते नही है और कान खुुले होने के बावजूद वह कुछ सुनते नही है, वह तो सिर्फ मुंह चलाना जानतेे है । देश प्रदेश की पूरी जनता और आदिवासी समुुुुदाय शिवराज सिंह चौहान की सरकार की उपेक्षा देख रहा है वही उन्होने कहा कि हजारो लोगो को रैली में आने से प्रशासन ने रोक दिया है । वह आदिवासियो के स्वाभिमान से खिलवाड कर रहे है और लोकतांत्रिक मूल्यो का घनन कर रहेे है ।
वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद श्री वीडी शर्मा ने उलट वार करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने बडवानी में आदिवासी अधिकार यात्रा जो निकाली है जिसमें हजारो की संख्या में आदिवासी जुटे थे इस यात्रा को धोखा यात्रा बताया है । श्री शर्मा ने आगे कहा है कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को देश और समाज के सभी वर्गो ने देखा है । कमलनाथ ने किसानो, अनुसूचित जाति, जनजाति से लेकर हर वर्ग को धोखा दिया है । आज कमलनाथ आदिवासी जन अधिकार यात्रा निकाल रहे है, वह केवल धोखा यात्रा है उन्होने आगे कहा कि कमलनाथ ने यह बताएं कि भाजपा सरकार में सहरिया, बैगा और भारिया जाति की आदिवासी महिलाओ को पोषण के लिए मिलनेे वाली 1000 रू प्रति माह की राशि को निर्मम तरीके से क्यो बंद कर दिया था ?