गोहर महल में 30 जुलाई से 11 अगस्त तक सावन मेला लगेगा शिल्पकार यहां अपनी कला दिखाएंगे मेले में चंदेरी महेश्वरी वारासिवनी साड़ियां सिल्क कॉटन में बनी साड़ियों होंगी कलाकारों के प्रतीक ब्लॉक प्रिंट टीकमगढ़ का बेल मेटल रंग बिरंगे खिलौने कंगन गले का हार नीमच की बीड वर्क जनजातीय ज्वैलरी पेंटिंग भी प्रदर्शनी में मेहंदी के रंग राखी झूले शहनाई सावन के गीत संगीत और कजरी गायन मेले का विशेष आकर्षण होंगे समय दोपहर 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रहेगा