भोपाल जिला पंचायत चुनाव से पूर्व, जिला पंचायत सदस्य का अपहरण करने का प्रयास। मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता को धकाया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत वार्ड 1 से सदस्य मोहन राकेश विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग के साथ आए थे। स्कार्पियो गाड़ी से उतरते ही भोपाल ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव गाड़ी से उतरे और अपने साथ ले जाने लगे। इसकी जानकारी विश्वास कैलाश सारंग को लगी तो उन्हें धक्का देकर भगाया। इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे।