अमेरिका की आइडन जैन नाम की 23 साल की महिला टिक टॉक पर खासी मशहूर है उसने इस बार अपने फॉलोअर्स को जो बताया है वह वाकई हैरान कर देने वाला है महिला का दावा है कि वह इन लड़कियों में से है जिन्हें नहाना पसंद नहीं वह 10 दिन के गेट में एक बार नहाती है यानी पूरे महीने में सिर्फ तीन बार नहाकर उसका काम चल जाता है उसके इस वीडियो को 300000 बार देखा जा चुका है और उसने बताया कि वीडियो में भी वह 7 दिन नहीं ना आने के बाद इतनी प्रेस दिख रही है