कोरोनावायरस के स्रोत पर बड़ा खुलासा जिसने सारी दुनिया में तबाही मचाई है वहां मीट बाजार से ही निकला था दो अलग-अलग एजेंसियों के अध्ययन में इसका खुलासा हुआ हालांकि दोनों के अध्ययन में अलग-अलग तथ्य सामने आए हैं लेकिन दोनों की रिपोर्ट में यह साफ हुआ है यह वायरस मोहन बाजार में जिंदा बेचे जाने वाले पशुओं में खेल रहे थे यहीं से इंसानों में इसका प्रसार हुआ और दुनिया में यह महामारी फैली