जावर थाना क्षेत्र के कोटा घाट में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई गांव में रहने वाली आदिवासी परिवार की तीन बहनों ने घर के पास नीम के पेड़ पर एक ही रखती के तीन फंदे बनाकर फांसी लगा ली तीनों के शव फिट जमीन से 5 फीट ऊपर झूल रहे थे आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है घटना मंगलवार तक की है तीन बहने सोनू छोटी बहन सावत रीवा ललिता मां हरली के साथ ही सो रही थी रात में जब मां की नींद खुली तो तीनों बिस्तर पर नहीं थी जब खोजबीन की तो तीनों के शव नीम के पेड़ पर फंदे में झूलते मिले सोनू के पिता जाम सिंह का 5 साल पहले सड़क हादसे में निधन हो गया था ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बहने सोशल मीडिया पर अपडेट रहती थी रात को उनके घर विवाद हुआ था झगड़े की आवाज में सुनाई दे रही थी