दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही गर्भवती महिला की हाई रिस्क डिलीवरी जेके अस्पताल में कराई गई है जब महिला 6 माह की गर्भवती थी तब डॉक्टरों ने उसे जान का खतरा बताते हुए प्रेगनेंसी टर्मिनेट करने की सलाह दी थी लेकिन महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना प्रेगनेंसी जारी रखी और 10 दिन पहले बेटे को जन्म दिया है मां बेटा दोनों पूरी तरह स्वास्थ्य डॉ नीति मित्रा ने बताया कि महिला माइट रन स्टेनोसिस स्टेनोसिस और हाइपरटेंशन की चौथी और सबसे खतरनाक स्थिति से जूझ रही है इस बीमारी में महिला को गर्भवती ही नहीं होना चाहिए क्योंकि चौथी स्टेट में लेबर पेन के वक्त हार्ट फेल होने का ज्यादा खतरा रहता है इसलिए नॉर्मल डिलीवरी के बजाय सिजेरियन डिलीवरी गई