प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 8 साल की बच्ची से मिलकर उस समय चौक गए जब बच्ची ने उनसे कहा मैं आपको जानती हूं आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं दरअसल उज्जैन से सांसद हूं अनिल फिरोजिया अपने परिवार को मोदी से मिलवाने संसद भवन ले आए थे उस दौरान उनकी बेटी आहना भी साथ आई थी आना पहली बार प्रधानमंत्री से मिल रही थी मोदी ने बच्ची से बातचीत भी की उन्होंने आना से पूछा क्या तुम जानती हो मैं कौन हूं इस बार बच्ची ने कहा हां आप मोदी जी हैं मैंने आपको टीवी पर देखा है और आप लोकसभा टीवी में काम करते हैं इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े प्रधानमंत्री ने उसे चॉकलेट्स भी दी