प्रदेश में पंचायतों के 170 जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन बुधवार को हो गया है हालांकि 25 जून को जब मतदान हुआ था तब इनके प्रत्याशियों पर किसी भी राजनीतिक दल की छाप नहीं थी लेकिन बुधवार को दिनभर भाजपा कांग्रेस के नेता जीते हुए जनपद अध्यक्षों को अपना बताते रहे नेता दावे करते समय यह भूल गए कि पहले चरण में जनपद अध्यक्षों की कुल 170 सीटें थी जबकि उनके दावे का आंकड़ा 25% ज्यादा हो रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने नतीजे आने के तुरंत बाद कह दिया कि 170 में से भाजपा समर्थित 121 है