पंचायत चुनाव में सरपंच के बाद उप सरपंच बनने के लिए अशोकनगर जिले की राजनीति गरमाई हुई है उपसरपंच सुनने के लिए हुई वोटिंग प्रक्रिया में सोमवार को ईसागढ़ क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया यहां की ग्राम पंचायत गणेश खेड़ा के आदिवासी महिला पंच रुकमा बाई पति कोमल सिंह सुबह 6:00 बजे से घर से गायब हो गई पत्नी को गायब देख पति को इतना टेंशन हुआ कि उसने कीटनाशक पी लिया यह पूरा घटनाक्रम सुबह करीब 11:00 बजे सामने आया जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रात 8:00 बजे कोमल सिंह आदिवासी होश में आ गया उसने बताया कि सोमवार सुबह चक्की पर आटा लेने गए थे वापस मुड़कर देखा तो घर पर पत्नी नहीं पड़ोसियों ने बताया कि गांव के कुछ लोग मेरी पत्नी को अपने साथ ले गए मेरी पत्नी के मुझे बताएं बगैर किसी के साथ जाने की बात सुनकर में टेंशन में आ गया और घर में रखी ईल्ली मार दवाई पी ली