प्रशासन अकादमी के सामने सुबह से यह पानी जमा होने लगा था दोपहर तक निगम अमले ने यहां दीवार को तोड़कर पानी को शाहपुरा तलाव में थोड़ा नारियल खेड़ा क्षेत्र मैं वार्ड 12 में कई मकानों में पानी भरने पर नवनिर्वाचित पार्षद देवेंद्र भार्गव को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा घरों में पानी भरने से नाराज लोगों ने भार्गव का घेराव कर दिया भार्गव ने जोनल अधिकारी राजकुमार बमनोर ए एच ओ मो काशिव ए ई सिविल एमके गुप्ता सहित कई अफसरों और इंजीनियरों को फोन लगाया लेकिन जब 2 घंटे तक कोई भी फील्ड में नहीं पहुंचा तो भार्गव जमकर नाराज हो गए दोपहर बाद ए एच ओ काशिव ने मौके पर पहुंचकर यहां पानी की निकासी कराएं