राजधानी की लाइफ लाइन बड़ा तालाब 6 साल बाद जुलाई में 6 छलक उठा इससे पानी छोड़ने के लिए शनिवार सुबह 11.49 पर भदभदा बांध का एक गेट खोलना पड़ा इसके बाद भी तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा ऐसे में दोपहर 12.55 पर दूसरा गेट खोल कर पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया दोनों देश से देर रात तक पानी छोड़ने का सिलसिला जारी रहा तालाब में अगले साल सप्लाई के लिए जरूरी पानी से अधिक इकट्ठा हो गया है तालाब का जलस्तर इस वर्ष 4 जुलाई को 16:00 59 दशमलव 15 फीट पर था यह महज 19 दिन में 7.65 बढ़कर अधिकतम लेवल को छू गया