श्री दादा जी धुनी वाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल मे साधक सन्त श्री दादा भाई के सानिध्य मे मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर गुरू पूजन व सभी भक्तो व शिष्यो के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे चल रही सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण कर हवन-पूजन और आरती के पश्चात सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे चल रही श्री सत्यनारायण व्रत कथा रथ यात्रा का भोपाल के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करता हुआ श्री सत्यनारायण भगवान का रथ पुणः श्री दादा जी धुनी वाले दरबार पहुचा और भण्डारे व भजन संध्या का आयोजन किया गया साधक संत श्री दादा भाई ने समस्त भक्तो व शिष्यो को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे चल रही सत्यनारायण व्रत कथा रथ यात्रा पर प्रकाश डालते हुऐ कहा की ऋषिऔ मुनियो ने कलयुग मे अल्प समय मे सत्यनारायण व्रत कथा समस्त सांसारिक को सभी दुखो से मुक्ती दिलाने वाली शास्त्र प्रमाणित उपाय बतलाया है हम सभी सनातन धर्मावलंबीयो के जीवन के निर्वाहन का मार्ग बतलाती है इसमे बताये गये नियमो का पालन कर हम सभी सनातन धर्मावलंबी अपने जीवन को सफल बनाए हम सभी को अपने जन्मदिन , शादी की सालगिरह , अपने प्रतिष्ठान के बर्षगाठ के अवसर पर भगवान सत्य देव के नियमो के अनुसर कथा का श्रवण करना चाहिए समस्त सनातन धर्मावलंबीयो के जागरण के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे श्री दादा जी की प्रेरणा से भगवान श्री सत्यनारायण व्रत कथा रथ यात्रा मध्यप्रदेश मे भ्रमण करेगी इस आयोजन मे सभी सनातनी समाज सामिल होकर सन्त की जन इस जन कल्याणार्थ यात्रा को सफल बनाये यह यात्रा चतुर्मास के चलते भोपाल नगर मे ही रहेगी व भोपाल मे ही सत्यनारायण व्रत कथा रथ यात्रा का आयोजन होगा इस अवसर का समस्त भोपाल नगर वासी इसका लाभ उठा कर अपने जीवन को सफल बनाए