नगर निगम चुनाव में भाजपा की मालती राय 98847 वोटों से हुई जीत का आधार गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र बने जबकि उत्तर और मध्य से कांग्रेस की विभा पटेल को समर्थन मिला गोविंदपुरा से मालती राय को क्यों 60195 और हुजूर से 33180 की लीड मिली दोनों जगह लीड का यह अंतर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत से भी अधिक है