डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया यह उनका इस टूर्नामेंट का पहला खिताब है महिला सिंगल के खिताबी मुकाबले में तीसरी सीड सिंधु ने चीन की वांग जी इ को 3 गेम में 21-9, 11-21, 21-15 से हराया दोनों खिलाड़ियों के बीच 58 मिनट तक मुकाबला चला