भोपाल इंदौर के साथ 11 नगर निगम और नगर पालिका परिषद के नतीजे रविवार को आएंगे इनमें छिंदवाड़ा खंडवा और बुरहानपुर से निगम हैं जिनमें महिलाओं के वोट हार-जीत तय करेंगे तीनों नगर निगमों में महिला वोटर पुरुषों से ज्यादा है भोपाल में भाजपा की मालती रहा है और कांग्रेस की पूर्व महापौर रही विवाह पटेल के बीच मुकाबला है इंदौर से कांग्रेस के संजय शुक्ला तो सतना से भाजपा के योगेश ताम्रकार सबसे सबसे कम पैसे वाले हैं महापौर में मुकाबला