पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को अपना अमूल्य मत दान करेगी इस मतदान से केंद्र की सरकार नहीं बननी है राज्य की सरकार नहीं बनी है लेकिन आपके नगर की सरकार बनी है आपका यह बहुत तय करेगा कि आपके शहर की सड़क में गड्ढे रहेंगे या नहीं हाउस टैक्स और बिजली बिल कम होगा या नहीं आपके पास पानी का बिल आएगा या नालों में पानी भी आएगा आपका नगर निकाय आपकी सेवा करेगा या भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहेगा यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि अपना वोट सच्चाई को देते हैं या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले भाजपा को उन्होंने कहा पिछली बार 16 नगर निगम में भाजपा को वोट देकर प्रदेश की जनता पस्त आ रही है पहले चरण के मतदान में प्रदेश की जनता ने अपनी इस भूल का सुधार कर लिया है और ऐसे प्रत्याशियों को वोट दिया है जो शहर का विकास कर सके