राजधानी समेत प्रदेश के बड़े हिस्से में मंगलवार को भी हल्की तेज बारिश का दौर जारी रहा राजधानी में मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई मंगलवार को भोपाल में 14.2 मिमी राजा भोज एयरपोर्ट पर 17.9 मिमी बारिश दर्ज की गई भोपाल में मंगलवार को मानसून सीजन जून से सितंबर तक की आंधी बारिश हो गई जबकि अभी आधा जुलाई-अगस्त का सितंबर का महीना बाकी है भोपाल में 1 जून से मंगलवार शाम तक 545.1 करीब 22 इंच और राजा भोज एयरपोर्ट पर 522.9 मिमी 21 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है यह सामान्य से 233 मिमी ज्यादा है