देवी काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में ही तंग करता है स्वामी आत्मस्थानंद की जयंती पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि संपूर्ण जगत और सब कुछ मां काली की चेतना से व्याप्त है यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है इसे चेतना के पुंज को स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने अनुभूत किया था मोदी ने कहा कि मां काली की चेतना पूरे भारत की अवस्था में उन्होंने कहा कि भारत पर मां काली का आशीर्वाद है