त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल अजहा रविवार को रविवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा सबसे पहले ईदगाह में नमाज पढ़ी जाएगी यहां शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी नमाज अदा कर आएंगे इसके बाद शेयर में करीब 100 स्थानों पर ईद की नमाज होगी इस दौरान मुल्क की तरक्की खुशहाली से नमन अच्छी बरसात आदि के लिए सामूहिक दुआ भी होगी राजधानी में बकरीद पर शाम 4:00 बजे के बाद कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी शहर में 42 स्थानों पर टेंपरेरी हाउस बनाए जा रहे हैं टेंपरेचर हाउस में 3 दिन यानी 10 से 12 जुलाई तक की कुर्बानी होगी