ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की दौड़ रोचक हो गई है ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने शुक्रवार को अपनी दावेदारी वापस ले ली है अब तक आधिकारिक रूप से भारतवंशी ऋषि सुनक और सुएला ब्रेवरमेन सहित टॉम टुजेंहेट, ग्राट शैप्स और कैमी बेडनॉच ने दावेदारी पेश की है हर उम्मीदवार को अपनी दावेदारी पेश करने के लिए 8 सांसदों का समर्थन चाहिए होता है