भोपाल के कलियासोत में बन रहे nagar-1 में अभी भी बाघ की दहशत कायम है पिछले 3 दिन के बाद यहीं पर मौजूद है और नगर बन के पीछे के गेट खोल देने के बाद भी वे जंगल की तरफ नहीं भाग रहा है वन विभाग ने बाघ पर नजर रखने के लिए गुरुवार को ट्रेस कैमरे लगाए थे लेकिन बाद क्रेप कैमरे में कैद सर नहीं हुआ इधर वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है और मुनादी भी करवाई है ताकि कोई बात के आसपास ना जाए