कमलनाथ जगह-जगह जनता से कह रहे हैं कांग्रेस को वोट दीजिए लेकिन उन्होंने खुद वोट नहीं डाला कमलनाथ जी कांग्रेस से जो खड़ा था उसी को वोट दे देते क्या आप क्या कांग्रेसमें आपका इंटरेस्ट खत्म हो गया आप ऐसे लाट साहब हैं जो मानते हैं कि वोट डाले तो जनता डाले गरीब डाले किसान नाले माताएं बहने डालें और हम तो बड़े आदमी हैं रात करेंगे कमलनाथ जी ने अपने वोट ना डाल कर लोकतंत्र का अपमान किया है जनता इस को सहन नहीं करेगी यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बालाघाट एवं नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर जनता से भाजपा को जिताने की अपील की बालाघाट में पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन ने भी सभा को संबोधित किया