कलियासोत स्थित नगर वन में 5 दिन से फंसे बाघ को देखने के लिए लोग सारे कायदे कानून तोड़ते दिख रहे हैं बुधवार रात करीब 12 बजे 4 लाेेगों ने जीप से चेनलिंक फेंसिग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की इससे फेंसिंग से जुड़े तीन खंभे तोड़ दिए सुबह चौकीदारों ने वन अधिकारियों को असकी सूचना दी अब अधिकारी थानेे में अज्ञात के खिलाफ शासकीय सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कराने की बात कह रहे हैं वन अमले ने अस्थायी तौर पर फेंसिग की मरम्मत कराई