तराना के बिछड़ोद क्षेत्र और देवास में हुई बारिश के चलते कालीसिंध नदी उफान पर आ गई जिसके चलते रात में ही पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा तराना में करीब 3 दशमलव 68 इंच बारिश दर्ज की गई करीब 5 से 6 घंटे तराना मुख्य मार्ग अब रुद्रा पुलिया पर पानी आने के बाद भी जान जोखिम में डालकर वाहन चालक व पैदल पुलिया पार कर रहे थे