बमोरी के धनओरिया गांव में एक सहरिया आदिवासी महिला को कथित तौर पर डीजल जाल डालकर जिंदा जला दिया इससे वह 80 फ़ीसदी तक झुलस गई उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया यहां से भोपाल रेफर कर दिया यह बयान देने की स्थिति में नहीं है यह घटना शनिवार दोपहर 2:00 से 3:00 बजे की बताई जाती है रामप्यारी बाई उसके पति अर्जुन सहरिया को खेत में जली अवस्था में मिली अर्जुन ने बताया कि जब वह खेत जा था तब मैं वहां से कथित आरोपी प्रताप हनुमत श्याम किरार उन तीनों की पत्नियां वह मां ट्रैक्टर से भाग रहे थे उसकी पत्नी खेत में पेड़ के पास मिली उसके सारे कपड़े जल गए थे और वहां धुआं निकल रहा था