नगर निगम चुनाव के लिए देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के कारण कोलार रोड चुना भट्टी और शाहपुरा क्षेत्र में हजारों वाहन 1 घंटे तक जाम से फंसे रहे रोड शो शुरू होने के पहले ही ट्रैफिक को 35 मिनट तक प्रोटोकॉल के नाम पर रोक दिया गया नतीजा कोलार गेट हाउस से मंदाकिनी तिराहे 4 किलोमीटर चुना भट्टी चौराहे से मनीषा मार्केट तक लगभग डेढ़ किलो मीटर में वाहनों की कतार लग गई ऑफिस और मार्केट से घर जाने के बीच में जाम में फंसे लोगों ने और ने बजा कर विरोध जताया चुना भट्टी चौराहे पर होने का शोर कॉलोनियों में घरों के भीतर तक सुनाई दे रहा था कुछ लोगों की चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों से तीखी बहस हुई बंसल हॉस्पिटल वाली रोड पर एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी थी पर ट्रैफिक को रात 8:20 बजे बंद कर दिया था और सीएम का काफिला 9बजे पर यहां पहुंचा