सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता की डिलीवरी कराने के बदले ₹8000 की रिश्वत मांगने वाली महिला डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ा महिला डॉक्टर ने एक एवजी नर्स भी रखी थी जो अस्पताल आने वाले मरीजों को यहां सुविधाएं नहीं होने का बोलकर अन्य जगह ले जाने का बोलती थी यहां प्रस्तुति कराने पर रिश्वत की मांग करती थी जानकारी अनुसार मजदूरी करने वाले महेश की तस्वीरें भाई यशवंत डामर की पत्नी रेनू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सरदारपुर भारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा रखी गई एवजी नर्स पूजा बवेरिया मिली उन्होंने कहा कि यहां सुविधाएं नहीं है डारिया इंदौर ले जाएं यहां पर सब कराना है तो ₹10000 देना होगा