रानसुगांव में मतदान के दौरान सरपंच पद के 2 प्रत्याशियों के बीच फायरिंग हो गई इसके चलते पोलिंग बूथ पर खड़े कई मतदाता भाग गए 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा कलेक्टर बी कार्थिकेयन वापी आशुतोष बागरी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे तो उपद्रवी भाग निकले इसके बाद यहां दोबारा मतदान शुरू कराया गया नूराबाद पुलिस ने तिगरा गांव से एक युवक जबर सिंह गुर्जर 36 को बंदूक 32 कारतूस सहित पकड़ा सराय छोला क्षेत्र के गरुड़ा पुरा में पोलिंग बूथ के बाहर खेतों में दो बंदूकधारी छिपे थे पुलिस ने दबिश दी तो एक आरोपी भाग गया जबकि दूसरा आरोपी दो बंधु को सहित पकड़ा गया