राजधानी में शुक्रवार दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश से सड़कें लबालब हो गई नाले उफान लिए लगे और कई जगह पेड़ भी गिरे हालात यह रहे कि नगर निगम की हेल्पलाइन पर 2 घंटे में ही जलभराव की 27 शिकायतें पहुंच गई बाणगंगा रोड बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति टॉकीज के बीच लिंक रोड नंबर एक पर व्यापम चौराहा सेंट मैरी स्कूल के सामने और चिनार पार्क के बीच सड़कों पर और बाढ़ 391 भाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के घरों तक में पानी भर गया था यहां से गुजरते वक्त कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल भी हुए